मार्किट में कड़ी टक्कर देने आई Toyota Innova Crysta कार जानें EMI प्लान और जबरदस्त फीचर्स

Toyota Innova Crysta 2025 : अगर आप बड़ी और अपनी फैमिली के लिए एक शानदार कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इंडियन मार्केट में पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन और लेटेस्ट लुक में Toyota Innova Crysta  कार लॉन्च हुई है इस कार का डिजाइन ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और लोकप्रिय का कारण बना हुआ है क्योंकि ये कार शानदार फीचर और कई सारे वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई है  इस कार की खास बात यह है कि यह एक बुलेट प्रूफ कार है आइये इस कार की कीमत और पावरफुल इंजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं .

Toyota Innova Crysta 2025 

 ग्राहकों को हमेशा एक ऐसी कार की तलाश होती है जिसमें उनकी पूरी फैमिली आसानी से ट्रैवल कर सके , यह इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसका लुक और डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है इसमें  बुलेट प्रूफ की खास सुविधा दी गई है Toyota Innova Crysta की कीमत प्रीमियम है लेकिन फीचर भी काफी लग्जरी और आधुनिक है जो इस कार को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने में मदद करता है यह कार 7 सीटर है जो आपके लिए और आपकी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं .

Powerful Engine And Great Performance

Toyota Innova Crysta कार इंडियन मार्केट में युवाओं के बीच इस कार को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है इस फोर व्हीलर कार को और ज्यादा अट्रैक्टिव और पावरफुल बनने के लिए इसमें पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया जो काफी अच्छी माइलेज और पावर जेनरेट करने में सक्षम है Toyota Innova Crysta  कार में 2393 cc  का धाकड़ इंजन दिया गया है और इस कार का इंजन 150PS की पॉवर और  343Nm  का  टार्क देता है  Toyota Innova Crysta  कार अपनी शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन स्टाइलिश लुक के कारण मार्केट में फेमस है .

Modern And Safety Features

 यह कार मार्केट में अपने शानदार सेफ्टी फीचर के लिए फेमस है  इस कार का रीडिंग अनुभव बहुत ही शानदार और बेहतरीन है इस लेटेस्ट और न्यू कार में हाई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस फीचर शामिल किए गए हैं Toyota Innova Crysta  कार में फीचर के तौर पर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग  के साथ  क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री  जैसे खास फीचर की सुविधा दी गई है लेकिन इसमें सनरूफ  की सुविधा नहीं दी गई है .

 इस कार में सेफ्टी सुविधा के लिए स्पेशल फीचर का उपयोग किया गया है, सेफ्टी सुविधा के लिए सात एयरबैग, वाहन स्थिरता नियंत्रण हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट  की सुविधा दी गई है लेकिन इंडियन मार्केट में  इस  कार का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ जिसके कारण सेफ्टी रेटिंग्स नहीं दी गई है .

Premium Design And Amazing Looks

 इस कार का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और बोल्ड दिया गया है जिसे देखकर हर कोई खरीदना चाहेगा  यह प्रीमियम लुक के साथ इंडियन मार्केट में लांच हुई है  इस कार में आगे की ओर आपको  चौड़ी ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स और हैलोजन-आधारित LED टेल लाइट्स देखने को मिलती है .

Price and EMI

 इंडियन मार्केट में यह कार खूबसूरत और  स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश हुई है लेकिन कीमत प्रीमियम है फीचर काफी बेहतरीन शानदार देखने को मिलते हैं जो आपके रीडिंग अनुभव को कई गुना बेहतर बनाने में मदद करता है यह कार 4 बड़े  वेरिएंट G, GX, GX Plus, VX, और ZX के साथ पेश हुई है इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 19.99 लाख से लेकर 26.82 लाख तक है लेकिन Toyota ने इसकी कीमत 27000 रुपए बढ़ा दी है .

आप इस कार को सस्ते EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हैं  आप 53,999  तक की EMI पर 48 महीने तक 9.8 ब्याज के साथ खरीद सकते हैं  इस कार का मुकाबला इंडियन मार्केट में Kia Carens and Toyota Innova Hycross and Maruti Invicto जैसी कारों से होता है .

इस टेबल के माध्यम से आप अलग अलग शहर में Toyota Innova Crysta की कीमत की जानकारी हासिल कर सकते है .

शहरकीमत (रु. लाख में)
बैंगलोर24.65 – 33.78
मुंबई24.75 – 32.44
पुणे24.05 – 32.44
हैदराबाद24.80 – 33.34
चेन्नई25.00 – 33.90
अहमदाबाद22.45 – 30.02
लखनऊ23.23 – 31.07
जयपुर23.96 – 31.59
पटना23.91 – 31.87
चंडीगढ़23.20 – 31.60

Toyota Innova Crysta  क्यों खरीदें ?

 इंडियन मार्केट में Toyota एक लेटेस्ट और शानदार प्रीमियम कीमत में उपलब्ध है और यह बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें 7 और 8 सीटर विकल्प शामिल है इसका डिजाइन और लुक काफी ज्यादा बोल्ड और आक्रामक नजर आता है मार्केट में कई सारे वेरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है फीचर के तौर पर लेटेस्ट और आधुनिक फीचर दिए गए हैं जो आपकी राडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करता है .

   निष्कर्ष

Toyota Innova Crysta  कार बेहद आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है लेकिन कीमत प्रीमियम है और स्टाइलिश और एडवांस्ड फीचर शामिल है .

Leave a Comment