Ligier Mini EV ₹1 लाख में, 200KM रेंज के साथ लांच होगी ये कार

Ligier Mini EV :  क्या आप कार लेने के बारे में सोच रहे है या कार लेना चाहते हैं तो ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत दुनिया की ऐसी पहली सस्ती कार लांच होने जा रही है जिसकी कीमत सिर्फ ₹100000 और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार रेंज जनरेट करेगी यह इलेक्ट्रिक कार होगी इस कार का नाम Ligier Mini EV  है इसका लुक काफी ज्यादा अलग और सुपर स्टाइलिस्ट होगा यह इलेक्ट्रिक कार 2 सीटर के साथ लांच होगी आइये इस सस्ती और बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत के साथ बेहतरीन फीचर और डिजाइन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं .

Ligier Mini EV Car 

 ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत बड़ी तेजी से बदलाव देखे जा सकते हैं इस समय बड़ी – बड़ी कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल की है और ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि इन्हें किसी महंगे पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है और यह प्रदूषण रहित भी है   Ligier mini electric vehicle car  को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह मिनी इलेक्ट्रिक कार है ये इंडियन मार्केट में बहुत जल्द सस्ती किफायती कीमत में लॉन्च हो सकती है अगर आप भी कार चलाने की शौकीन है तो यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी  .

Stylish Look And Great Design

 Ligier mini electric कार का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश और अन्य कारों से अलग है मार्केट में लॉन्च होते ही  बेहतरीन से बेहतरीन कारों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी इस कार का मॉडल यूरोपीय कार की तरह है इसमें सिर्फ दो दरवाजे होंगे और यह 2 सीटर होगी इसका डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश दिया गया है और यह काफी हल्की और छोटी कार होगी  यह  फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक कार 2958 मिलीमीटर लंबी और 1499 मिलीमीटर चौड़ी और 1541 मिलीमीटर ऊंची हो सकती है  इस इलेक्ट्रिक कार का लुक स्पोर्टी नजर आता है जो आपके एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा .

 Strong Feature Options

 इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी ज्यादा डिमांड है लेकिन अन्य कारों की कीमत काफी ज्यादा प्रीमियम है  तो सभी प्रीमियम कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए Ligier Mini EV कार आ रही है जो मार्केट में कड़ा मुकाबला देने में सक्षम होगी इसका स्टाइलिश लुक और स्पोर्टी डिजाइन ग्राहकों को देखते ही पसंद आ जाएगा इस इलेक्ट्रिक कार में फीचर के तौर पर 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ हीटेड ड्राइवर सीट और कॉर्नर एसी वेंट्स जैसे  बेहतरीन ऑप्शन फीचर देखने को मिलेंगे .

Great Performance With Powerful Battery

Ligier Mini EV  कार इंडियन मार्केट में शानदार परफॉर्मेंस के साथ उपलब्ध होगी लोग इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसका डिजाइन और लुक सबसे स्टाइलिश होने के साथ कीमत बहुत ही किफायती है यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में 4 वेरिएंट्स G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL  के साथ लांच होगी और इसमें तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन भी होंगे जो काफी अच्छी रेंज जनरेट करने में सक्षम हो सकता है यह इलेक्ट्रिक कार 63 किलोमीटर, 123 किलोमीटर और 192 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है .

Launch Date And Price

Ligier Mini EV कार इंडियन मार्केट में लांच होने का ऑफिशियल अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द मार्केट में लांच होगी और इस की कीमत सिर्फ ₹100000 होगी तो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कीमत इतनी किफायती और फीचर स्टाइलिश है .

निष्कर्ष

 ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंतर्गत दुनिया की पहली सस्ती और इलेक्ट्रिक कार  जिसकी कीमत सिर्फ ₹100000 है जिसका लुक और डिजाइन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव स्टाइलिश होगा साथ में लेटेस्ट और हाई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन फीचर ऑप्शन मिलेंगे .

Leave a Comment