Google Pay से बिल भुगतान होगा महंगा, जानें नए नियम

Google Pay : हेलो फ्रेंड्स अगर आप Google Pay  का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सुविधा शुल्क का भी भुगतान करना होगा Google Pay  की तरफ से बड़ा अपडेट आया है की जो ग्राहक Google Pay  के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करते हैं उनको अब 0.5 % से लेकर 1% और GST का भुगतान करना होगा आइये सुविधा शुल्क के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं .

Google Pay Big Updated

जो ग्राहक Google Pay का इस्तेमाल करते हैं या गूगल पे के माध्यम से बिजली बिल या  रिचार्ज या अन्य भुगतान करते हैं तो ग्राहकों को अब सुविधा शुल्क भी देना होगा इसके लिए  ग्राहक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उनको अब 0.5  से लेकर 1% के साथ GST का भी भुगतान करना होगा  और अगर UPI के माध्यम से सीधे बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको कोई सुविधा शुल्क नहीं देना होगा .

भुगतान का माध्यमसुविधा शुल्क
यूपीआई बैंक ट्रांसफरकोई शुल्क नहीं
क्रेडिट/डेबिट कार्ड0.5% – 1% + जीएसटी

Google Pay ने क्या परिवर्तन किये  हैं ?

 UPI ट्रांजैक्शन के लिए Google Pay बड़ा योगदान करता है UPI ट्रांजैक्शन के लिए Google Pay  37% जिम्मेदार है UPI ट्रांजैक्शन के लिए पहले नंबर पर PHONE PAY है और दूसरे नंबर पर Google Pay  लेकिन PHONE PAY ने 1 साल पहले ही सुविधा शुल्क का भुगतान शुरू किया था अब Google Pay भी सुविधा शुल्क भुगतान करने वाला हैं अगर आप अपने बैंक खाते से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको कोई सुविधा शुल्क नहीं देना होगा यदि ग्राहक गूगल पे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उनको सुविधा शुल्क का भुगतान करना होगा .

Processing Fees

 सुविधा शुल्क को प्रोसेसिंग फीस के नाम से भी जाना जाता है  अगर Google Pay  सुविधा शुल्क लागू करती है तो आप बिल के साथ प्रोसेसिंग फीस को भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आप हिस्ट्री में अपने बिल चेक कर सकते हैं जहां आपका प्रोसेसिंग फीस दिखाई देगी और अगर आपकी पेमेंट किसी कारणवश फेल हो जाती है तो कुछ समय बाद आपकी प्रोसेसिंग फीस भी वापस आ जाएगी  Google Pay बाजार में 37% तक का योगदान देती है Google Pay  ने सिर्फ जनवरी 2025 में 8.26 लाख करोड़ रुपये का UPI ट्रांजैक्शन  किया है .

 निष्कर्ष

 UPI ट्रांजैक्शन के लिए 37% Google Pay  जिम्मेदार है जो ग्राहक Google Pay का इस्तेमाल करते हैं अब उनको सुविधा शुल्क का भी भुगतान करना होगा अगर कोई ग्राहक यूपीआई के माध्यम से भुगतान करता है तो उसको सुविधा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा और क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 0.5 % से लेकर 1% के साथ जीएसटी का भी भुगतान करना होगा .

Leave a Comment